सभासदों के गुट ने चेयरमैन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
Sitapur News - तंबौर नगर पंचायत के सभासदों ने चेयरमैन तैयबुन निशां के खिलाफ भ्रष्टाचार और तानाशाही के आरोप लगाए हैं। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उन्होंने जांच की मांग की है। सभासदों का आरोप है कि चेयरमैन ने बोर्ड बैठक...

तंबौर, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत तंबौर अहमदाबाद के सभासदों के एक गुट ने चेयरमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार व तानाशाही को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चेयरमैन उनके पति व पुत्र की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से सभासदों ने अवगत कराया कि 22-01-2025 को चेयरमैन तैयबुन निशां व समस्त सभासदों की उपस्थिति में बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई थी। जिसमे कई सुझाव व प्रस्ताव कराए गए थे। लेकिन चेयरमैन द्वारा उन प्रस्ताओं पर हस्ताक्षर अभी तक नहीं किये गए। जिससे नियमों व सभासदों का हनन किया गया है। पिछली बोर्ड बैठक के बाद अपनी मनमानी चलाने के लिए सभासदों की राय व प्रस्ताव के संपन्न न होने के कारण आज तक बोर्ड बैठक नहीं हुई है।
भारी कमीशन व हिस्सेदारी को लेकर सर्दियों में लगाए गए अलाव का भुगतान भी अभी तक नही किया गया है। चेयरमैन के द्वारा जनवरी, फरवरी व मार्च का भुगतान कान्हा गौशाला का नहीं किया गया है जिसके कारण ठेकेदार को चारा, भूसा व दाना सप्लाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की है कि ऐसे दबंग, माफिया के विरुद्ध जांच कराकर कठोरतम कार्यवाही कराकर आदर्श नगर पंचायत को संवैधानिक रूप से संचालित किए जाने की व्यवस्था की जाए। इस दौरान सभासद संघ अध्यक्ष सुयश श्रीवास्तव, जईम खान, मोहम्मद अलीम, मुस्कान, शिवम वर्मा, सुनीता देवी और सावित्री देवी आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।