पति ने मारपीट कर निकाला दी तहरीर
Moradabad News - क्षेत्र के गांव कूरीरवाना की मरजीना ने अपने पति नईम और ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। शादी के सात वर्ष बाद पति ने परिजनों के साथ मिलकर उसे घर से निकाल दिया। महिला अपने...

क्षेत्र के गांव की युवती ने अपने ससुरालियों पर मारपीट कर घर से आरोप लगा कर तहरीर दी पुलिस ने तहरीर लेकर विवाहिता के पति को फोन कर थाने बुलाया है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव कूरीरवाना निवासी मरजीना पुत्री साहिर ने बताया की उसकी शादी सात वर्ष पूर्व नईम पुत्र वसीम निवासी जटपुरा थाना डीलारी के साथ हुई थी। बताया की शादी के बाद सब ठीक रहा लेकिन कुछ दिन से पति ने अपने परिजनों के साथ मिल कर मारपीट शुरू कर दी 19 मई को सभी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। बताया की वह अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मयके आ गयी तब से लगातार परिजनों ने मेरे पति को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नही माना हार थक कर कार्यवाहीकी मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।