Urgent Action Required for Ration Card Applications Secretary Pankaj Kumar राशन कार्ड के आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें : प्रधान सचिव, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsUrgent Action Required for Ration Card Applications Secretary Pankaj Kumar

राशन कार्ड के आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें : प्रधान सचिव

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें। समीक्षा बैठक में राशन कार्ड एवं जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 May 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
राशन कार्ड के आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें : प्रधान सचिव

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि राशन कार्ड बनाने के लिए देने वाले आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें। ताकि, सभी योग्य परिवारों का राशन कार्ड निर्गत हो सके। प्रधान सचिव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कई निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में राज्य के राशन कार्ड की रिक्तियों की जिलावार समीक्षा की गई। साथ ही जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियों की समीक्षा की गई। इसमें निर्देश दिया गया कि जन वितरण प्रणाली दुकानों के लाइसेंस की रिक्तियों को जल्द-से-जल्द भरें।

वहीं, सभी जिलों को उपलब्ध कराए गए ‘संदिग्ध राशन कार्ड की जांच कर नियमानुसार कारवाई करने का भी निर्देश प्रधान सचिव ने पदाधिकारियों को दिया है। डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान तथा महिला संवाद के तहत प्राप्त आवेदनों का भी यथाशीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया है। बैठक में विभाग के विशेष सचिव उपेन्द्र कुमार एवं विशेष कार्य पदाधिकारी सृष्टि प्रिया उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।