Successful Hip Surgery at GMC Hospital 70-Year-Old Woman Thrives जीएमसीएच में कूल्हे का ऑपरेशन, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSuccessful Hip Surgery at GMC Hospital 70-Year-Old Woman Thrives

जीएमसीएच में कूल्हे का ऑपरेशन

बेतिया में जीएमसीएच में कूल्हे का सफल ऑपरेशन किया गया। 70 वर्षीय महिला, जो हार्ट की मरीज भी हैं, का ऑपरेशन हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव कुमार की टीम ने किया। यह पहला मौका था जब जीएमसीएच में इस तरह का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 21 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
जीएमसीएच में कूल्हे का ऑपरेशन

बेतिया, एक संवाददाता। जीएमसीएच में कूल्हे का ऑपरेशन शुरू हुआ है। हिप्स का सफल प्लेसमेंट हड्डी रोग विशेषज्ञ सह एचओडी डॉ राजीव कुमार की टीम ने किया है। नौतन थाना के मंगलपुर निवासी एक 70 साल की बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन किया गया है। इस उम्र ऐसे ही हडि्डयों को जुड़ने और सर्जरी में कई प्रकार की परेशानियां होती हैं। साथ ही महिला हार्ट की मरीज भी है, लेकिन डाॅक्टरों की मेहनत ने रंग दिखाया है और महिला के हिप का सफल ऑपरेशन हो गया है। ऑपरेशन के बाद महिला बेहतर महसूस कर रही है। यह पहला मौका था कि जीएमसीएच में इस तरह का कोई ऑपरेशन हुआ है।

मरीजों के जोड़ों के प्रत्यारोपण की सर्जरी का रास्ता भी साफ हो गया। अस्थि रोग विशेषज्ञ सह एचओडी डाॅ. राजीव कुमार ने बताया कि इस तरह का ऑपरेशन पहले कभी नहीं किया गया था। अब जीएमसीएच में ऐसे इलाज भी उपलब्ध हैं। अधीक्षक डॉ सुधा भारती उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार, ऑर्थों के एचओडी डॉ राजीव कुमार व अन्य चिकित्सकों के साथ सी-ब्लॉक स्थित वार्ड में भर्ती महिला से मिली। महिला काफी बेहतर महसूस कर रही थी। उन्होंने ऑर्थो विभाग के एचओडी व उनके टीम को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।