सेवा की लड़ाई जीती है वेतन-पेंशन की लड़ाई भी जीतेंगे
अररिया,निज संवाददाता बिहार राज्य संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को

अररिया,निज संवाददाता बिहार राज्य संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को अररिया के अल शम्स मिल्लिया कॉलेज में वेतन-पेंशन भुगतान जागरूकता सभा आयोजित किया। वेतन-पेंशन जागरूकता सभा में पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा और तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के डिग्री कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह, संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभू नाथ प्रसाद सिन्हा, संघ के महासचिव राजीव झा, मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम, सचिव रविंद कुमार के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षकेतर मौजूद थे।
जागरूकता सभा मे मुख्य रूप से डिग्री कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी अपनी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। सभा की अध्यक्षता अल शम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो इबरार अहमद सिद्दीकी ने की।मुख्य अतिथि विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि हक की लड़ाई के लिए संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि संगठित होकर अपनी मांगों को लेकर गंभीर होने की जरूरत है। आंदोलन अगर सही दिशा में चली तो कुछ अच्छा नतीजा सामने आएगा।बैठक में शिक्षकों ने कहा कि सेवा की लड़ाई जीती है वेतन-पेशन की लड़ाई जीतेंगे।संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभु नाथ सिन्हा ने कहा कि पिछले चालीस साल से वित्त रहित बनकर हम लोग अपनी सेवा दे रहे है लेकिन सरकार ने कभी भी गंभीरता से हम लोगों के बारे में कुछ नहीं किया।पहले बगैर वेतन के काम करते रहे है बाद में रिजल्ट आधारित अनुदान सरकार दे रही है जो किसी भी तरह से उचित नहीं है।ये परीक्षाफल आधारित अनुदान पूरी तरह गलत और भ्रामक है।यह जागरूकता सभा सह चिंतन बैठक है। जागरूकता सभा में पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा व अररिया के डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने एक स्वर बिहार सरकार से मांग किया कि संबद्ध अनुदानित डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को शीघ्र वेतन एवं पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।सरकार को सरकार में रहना है तो वेतन-पेंशन देना होगा।अन्यथा आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के सभी डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी वेतन-पेंशन नहीं तो वोट नहीं का नारे के साथ आंदोलन करेगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।