बच्चे सीख रहे बुनियादी शब्द, व्याकरण, उच्चारण का सही तरीका
मोतिहारी में भारतीय भाषा पर आधारित समर कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप बच्चों के लिए बुनियादी संचार कौशल विकसित करने के उद्देश्य से सात दिनों तक चलेगा। इसमें बच्चे शब्द, व्याकरण, और उच्चारण...

मोतिहारी, एक प्रतिनिधि जिले के सभी सरकारी वद्यिालयों में भारतीय भाषा पर आधारित समर कैंप का आयोजन किया गया है। बच्चों में बुनियादी संचार कौशल का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित यह समर कैंप सात दिनों तक चलेगा। प्रतिदिन इसका संचालन चार घंटे किया जा रहा है। कैंप के दूसरे दिन मंगलवार को वर्चुअल शहर भ्रमण व वास्तविक जीवन संवाद अभ्यास कराया गया। कैंप में बच्चे बुनियादी शब्द, व्याकरण, उच्चारण का सही तरीका सीखेंगे। इसके अलावा कई बुनियादी जानकारी भी बच्चों को मुहैया करायी जाएगी। वही बुनियादी अभिवादन और अभव्यिक्तियां, वर्णमाला, संख्याएं, हस्ताक्षर आदि की गतिविधियां संचालित की गई। इस कैंप में सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय के बच्चे हस्सिा ले रहे हैं।
प्रत्येक कैंप में 75-100 वद्यिार्थियों की भागीदारी का लक्ष्य है। डीपीओ एसएसए हेमचंद्र ने बताया कि बुनियादी संचार कौशल सीखने के लिए वद्यिालय स्तर पर भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन 19 मई से सात दिनों के लिए किया गया है। इस अवधि में कुल 28 घंटे के लिए भौतिक रूप से कैंप संचालित होगा। वद्यिालय स्तर पर इस कार्यक्रम में कम से कम 75-100 वद्यिार्थियों की भागीदारी रहेगी। कैंप मुख्य रूप से आत्म परिचय, शब्दाबली नर्मिाण, वास्तविक जीवन की बातचीत, प्रथाओं, संस्कृति की सराहना, सुदृढ़ीकरण और आत्म वश्विास नर्मिाण आदि पर केंद्रित होगा। यह कैंप वद्यिार्थियों को बहुभाषावाद की समग्र समझ को तेज करने तथा एक से अधिक भाषा सीखने के लिए रचनात्मक महौल प्रदान करेगा। कैंप में बुनियादी अभिवादन और अभव्यिक्तियां, वर्णमाला, संख्याएं, हस्ताक्षर आदि के बारे में भी बताया जाएगा। भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन सराहनीय पहल :- डीपीओ ने कहा कि सरकारी वद्यिालयों में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन सराहनीय पहल है। इसका उद्देश्य वद्यिार्थियों को विभन्नि भारतीय भाषाओं के प्रति जागरूक करना और उनमें भाषायी समृद्धि के प्रति रुचि विकसित करना है। यह कैंप वद्यिार्थियों को केवल भाषा सिखाने तक सीमित नहीं होगा, बल्कि भाषाओं की संस्कृति, साहत्यि, लोकगीत, कहानी और संवाद जैसे आयामों को भी समेटे होगा। बच्चे सीखेंगे बुनियादी शब्द, व्याकरण, उच्चारण का तरीका :- समर कैंप में बच्चों को कहानी लेखन और वाचन, लोकगीत व लोकनृत्य प्रदर्शन, भाषा कार्यशालाएं (बुनियादी शब्द, व्याकरण, उच्चारण), सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम, छात्रों में संचार कौशल और आत्मवश्विास की वृद्धि, ऑडियो-वीडियो उपकरण, रोल प्ले खरीदारी करना, रेस्टोरेंट से खाना मंगवाना, बस स्टॉप पर दिशा पूछना, दूसरों को सड़क यातायात नियम समझाना, ऑटो-बस चालकों, आम नागरिकों आदि से बातचीत करने का तरीका सीखेंगे। इसके अलावा कला (संगीत/ नृत्य/चत्रिकला), देशभक्ति गीतों को विभन्नि भाषाओं में गाने की गतिविधि, विभन्नि वाद्य यंत्रों के नाम, गीत पत्रक का उपयोग, नृत्य के चरण, स्थानीय चत्रिकारी शैलियां, वस्तु-कलाकृत्तियां, वीडियो के माध्यम से या स्थानीय समुदाय से किसी संसाधन व्यक्ति को आमंत्रित कर जानकारी साझा करने के बारे में बताया जाएगा। बच्चों को स्थानीय व्यंजन, पारंपरिक पकवान तैयार कराना, नदी, पहाड़, ऐतिहासिक स्मारकों आदि के बारे में भी बताया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।