रवि रंजन को मस्टिर फ्रेशर व श्रुति कुमारी को मिस फ्रेशर का सम्मान
मोतिहारी के एलएनडी कॉलेज में फ्रेस फेसेज 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 2024-27 बैच के छात्रों का स्वागत और 2022-25 बैच को विदाई दी गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से...

मोतिहारी,नप्रि। शहर के एलएनडी कॉलेज के बी.बी.ए.विभाग में सोमवार को फ्रेस फेसेज 2.0 (फ्रेशर्स कम फेयरवेल) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम 2024-27 बैच के नवागंतुक छात्रों का स्वागत करने और 2022-25 बैच को विदाई देने के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बीबीए फोर्थ सेमेस्टर के वद्यिार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ) राजेश कुमार सन्हिा ने की जबकि बीसीए समन्वयक के रूप में प्रो लेफ्टिनेंट दुर्गेश मणि तिवारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक व मनोरंजक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हस्सिा लिया।
उन्होंने अपने नृत्य, गायन और अभिनय से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र छात्राओं को विभन्नि प्रस्तुतियों के आधार पर कई पुरस्कार भी वितरित किए गए जिसमें रवि रंजन को मस्टिर फ्रेशर व श्रुति कुमारी को मिस फ्रेशर का सम्मान दिया गया। सानवी सन्हिा को परफॉर्मर ऑफ द डे के खिताब से नवाजा गया। वहीं रोहित कुमार और श्रेया को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2025 के खिताब से सम्मानित किया गया। वहीं लक्की रानी और सलोनी प्रिया ने उत्कृष्ट मंच संचालन से कार्यक्रम में खूब तालियां बटोरी। कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि छात्रों ने जिस अनुशासन और सहयोगात्मक भावना से कार्यक्रम को सफल बनाया, वह अद्वितीय है। कार्यक्रम का समापन विदाई संदेशों के साथ हुआ जहां सभी छात्र छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वीनी जायसवाल, सोमिका जायसवाल, आलोक दीप, पलक ,आदत्यि दुबे, ऋतिक,चितरंजन आदि ने महती भूमिका निभाई। कार्यक्रम में महावद्यिालय के सभी विभागों के प्राध्यापक एवं बीबीए विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।