NCC Training Camp Held at RKGIT College in Ghaziabad with 600 Cadets Participating शिविर में 600 एनसीसी कैडेट्स को मिलिट्री ट्रेनिंग दी गई, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsNCC Training Camp Held at RKGIT College in Ghaziabad with 600 Cadets Participating

शिविर में 600 एनसीसी कैडेट्स को मिलिट्री ट्रेनिंग दी गई

गाजियाबाद के आरकेजीआईटी कॉलेज में 10 से 19 मई तक 37वीं यूपी बटालियन के सहयोग से एनसीसी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 600 कैडेट्स ने भाग लिया और उन्हें मिलिट्री ट्रेनिंग के साथ-साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 20 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में 600 एनसीसी कैडेट्स को मिलिट्री ट्रेनिंग दी गई

गाजियाबादा। गुलधर स्थित आरकेजीआईटी कॉलेज में 37वीं यूपी बटालियन गाजियाबाद के सहयोग से 10 से 19 मई तक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के 600 कैडेट्स ने भाग लिया। शिविर में कैडेट्स को मिलिट्री और इंस्टीट्यूशनल ट्रेनिंग दी गई। कैप्टन योगेंद्र यादव, ब्रिगेडियर कुलविंदर सिंह और माउंट एवरेस्ट की सफल चढ़ाई करने वाले विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने अपने वक्तव्य से कैडेट को प्रोत्साहित किया। नोएडा सीएमओ डॉ. श्वेता ने एंटी सिगरेटस और एंटी ड्रग पर व्याख्यान दिया। मेजर चोपड़ा ने एसएसबी परीक्षा पास करने के बारे में बताया। वहीं, गाजियाबाद सीएमओ ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

इसके अलावा एनडीआरएफ ने लाइव सेविंग स्किल्स एवं ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित ड्राइविंग की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न खेल तथा अन्य गतिविधियों के विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया। कैंप का आयोजन कर्नल संदीप पाण्डेय एवं कर्नल उमेश मारवाह के संरक्षण में हुआ। संस्थान के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, एचजी गर्ग, डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, डॉ. डीके चौहान, डॉ. बीसी शर्मा तथा डॉ. राकेश गोयल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।