Local Villagers Protest Against Minority Community s Occupation of Temple Land in Ramgarh मंदिर की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए होगा आंदोलन : दीपक मिश्रा, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsLocal Villagers Protest Against Minority Community s Occupation of Temple Land in Ramgarh

मंदिर की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए होगा आंदोलन : दीपक मिश्रा

रामगढ़ के कुंदरु कलां में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा शिव मंदिर की जमीन पर कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। हिंदू रक्षा दल के दीपक मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आवेदन दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 20 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए होगा आंदोलन : दीपक मिश्रा

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। कुंदरु कलां,बासखुटा ताड शिव मंदिर मंदिर की जमीन पर अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने पिछले दिनों उपायुक्त सहित अन्य प्रशासिनक पदाधिकारियों को आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की थी। पर कोई कार्यवाही होता न देख हिंदू रक्षा दल के दीपक मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय को आवेदन सौंपा। मौके पर हिंदू रक्षा दल के दीपक मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणों ने अपने धार्मिक स्थान को बचाने के लिए अंचल अधिकारी रामगढ़ और एसडीओ ऑफिस सहित रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है, पर अभी तक अवैध कब्जा करने वाले के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ना ही धार्मिक स्थल से अवैध कब्जा हटा है। इसलिए अब चरणबद्ध तरीके से अपना विरोध दर्ज करवाते हुए 22 मई को रामगढ़ अंचल कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना पर बैठने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मिलकर आवेदन के माध्यम से जानकारी दी है। साथ ही प्रशासन से त्वरित गति से न्यासंगत कदम उठाते हुए मामले का निष्पादन करने की मांग की गई है। अन्यथा इस धरने के बाद क्रमबद्ध रूप से वृहत आंदोलन छेड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।