मौसमी बिमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग चलाएगा जागरुकता अभियान
सोहना के नागरिक अस्पताल की टीम गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों के खिलाफ जागरुकता अभियान शुरू करेगी। इसमें साइकिल रैली, पैदल रैली और रोगियों को जानकारी देना शामिल है। अभियान में स्कूली...

सोहना, संवाददाता। नागरिक अस्पताल की टीम आम लोगों को गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रहने के तौर-तरीको को लेकर जागरुक करेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम यह जागरुकता अभियान को साइकिल रैली, अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों से पैदल रैली निकालते हुए और नागरिक अस्पताल में आने वाले रोगियों को जागरुक करने का कार्य करेगी। गर्मी के मौसम ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है। इस आग उगलने वाली गर्मी के मौसम में चिकनगुणिया, मलेरिया व डेंगू जैसी जान लेवा बीमारी के पनपने के आसार बढ़ जाते है। यह बीमारियां मानव जाती के लिए जान लेवा साबित होती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों को इन बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए जागरुक अभियान की शुरुआत कर दी है, ताकि लोग इन बीमारियों से अपना और अपने परिजनों को बचाव कर सके।
स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान में स्कूली विद्यार्थियों का भी सहयोग लिया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों पढ़ाई के साथ-साथ जान लेवा बीमारियों के प्रति जागरुक हो सकेंगे। --------- - कूलर आदि में पानी जमा नहीं होने देने की सलाह स्वास्थ्य विभाग की टीम सार्वजनिक स्थालों से लेकर अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में रैलियां निकालते हुए आम लोगों को जागरुक करेगी। जिसमें आशा वर्कर्स, स्कूली विद्यार्थी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल होंगे। ये टीमें लोगों डेंगू व मलरिया की बीमारी से बचाव के लिए घरों में लगे कूलरों की सप्ताह में एक दिन सुफाई करना, कूलर में लगी घास को एक से डेढ़ माह में बदलना, अपने मकान की छत पर रखें बर्तन, टायर आदि में जमा पानी को फेंकना, अपने घर के आस पास से जाने वाले गंदे पानी में कीटनाश्यक दवा का छिड़काव करना आदि सुझाव दिए जाएंगे। ----------- बीमारियों के लक्षण व बचाव से जागरुकता स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने जागरुकता अभियान में लोगों को इन जान लेवा बीमारियों के होने की लक्षण और बचाव के तौर तरीके से लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा अतिरिक्त रक्तचाप की बीमारियां तेजी से बढ़ रही है। जिससे बचाव के लिए मनुष्य को अधिक चिंतन मंे न पड़ने की सलाह दी जाएगी। ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। : कोट जागरुकता अभियान 17 जून तक चलेगा। जिसकी शुरुआत सोमवार को नागरिक अस्पताल में रैली निकालते हुए कर दी गई। टीम में शामिल सदस्यों को भी उनका दायित्व समझा दिया गया है। - सुधीर कुमार, एसएमओ, नागरिक अस्पताल, सोहना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।