Veterinary Training Camp in Gurugram Enhancing Dairy Farming Skills विशेषज्ञों ने आधुनिक तकनीकों-योजनाओं की दी जानकारी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsVeterinary Training Camp in Gurugram Enhancing Dairy Farming Skills

विशेषज्ञों ने आधुनिक तकनीकों-योजनाओं की दी जानकारी

गुरुग्राम में लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने 13 से 19 मई तक सात दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। 25 प्रतिभागियों ने दुग्ध उत्पादन, नस्लों, पोषण, परजीवियों,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 20 May 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
विशेषज्ञों ने आधुनिक तकनीकों-योजनाओं की दी जानकारी

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को गुरुग्राम के पशु विज्ञान केन्द्र पर 13 से 19 मई तक सात दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 25 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को दुग्ध उत्पादन से संबंधित वैज्ञानिक विधियों से अवगत कराया गया। विशेषज्ञों ने गाय और भैंस की उन्नत नस्लों, उनके उत्पादन व स्वभाव संबंधी गुणों, डेयरी पशुओं के आवास प्रबंधन, संतुलित पोषण, आंतरिक एवं बाह्य परजीवियों की रोकथाम, प्रजनन संबंधी समस्याओं के समाधान, टीकाकरण की अनिवार्यता एवं पशु उत्पादों के विपणन पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के साथ बैंकिंग क्षेत्र व पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने भी सहभागिता की। उन्होंने प्रतिभागियों को पशुपालन से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं, ऋण सुविधाओं एवं सब्सिडी संबंधी जानकारी प्रदान की, जिससे वे व्यवसायिक रूप से लाभान्वित हो सकें। केन्द्र प्रभारी डा. कृष्ण कुमार यादव ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों, उपलब्धियों एवं प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के वृहद बाजार में पशु उत्पादों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, स्थानीय पशुपालकों के लिए व्यवसायिक संभावनाओं पर भी विस्तार से जानकारी दी। समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में गौरव रेवड़ी, बलराम समेत अन्य सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।