Dr Neelam Ahlawat Takes Charge as Principal of Government College in Gurugram महाविद्यालय की प्राचार्या का पदभार डॉ नीलम ने संभाला, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsDr Neelam Ahlawat Takes Charge as Principal of Government College in Gurugram

महाविद्यालय की प्राचार्या का पदभार डॉ नीलम ने संभाला

डॉ. नीलम अहलवात ने मंगलवार को सेक्टर 9 राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या का पदभार ग्रहण किया। वे इससे पहले पटौदी कॉलेज में प्राचार्या थीं। उनका उद्देश्य महाविद्यालय का चहुंमुखी विकास करना है, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 20 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
महाविद्यालय की प्राचार्या का पदभार डॉ नीलम ने संभाला

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। उच्चतर शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार डॉ. नीलम अहलवात ने मंगलवार को सेक्टर नौ राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या का पदभार ग्रहण किया है। कंप्यूटर विज्ञान की प्रोफेसर डॉ नीलम इससे पहले राजकीय महाविद्यालय पटौदी में प्राचार्या के तौर पर कार्यरत थी। डॉ नीलम पिछले 26 सालों से अध्यापक के क्षेत्र में कार्यरत हैं। उन्होंने नेहरू कॉलेज फरीदाबाद व राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 में प्राध्यापिका के तौर पर सेवाएं दी हैं। डॉ नीलम ने बताया कि एक प्राचार्या के तौर पर उनका मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय का चहुंमुखी विकास करना है। महाविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल का नवीकरण, रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम को सही करना, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना, पार्किंग नवीकरण आदि कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। दाखिले के समय विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजेश कुंडू, डॉ मुकेश शर्मा, डॉ मीनू शर्मा, डॉ संदीप यादव, डॉ मीनाक्षी दलाल, डॉ अंजना शर्मा, डॉ सतीश यादव समेत सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग सदस्यों ने नव नियुक्त प्राचार्या का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।