बच्चे की जिस क्षेत्र में हो रुचि, उसमें कराएं तैयारी : एसडीएम
Mainpuri News - किशनी। कस्बा स्थित राइजिंग सन इंटर कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।

कस्बा स्थित राइजिंग सन इंटर कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मंगलवार को हाईस्कूल व इंटर में टॉप करने वाले बच्चों को शील्ड प्रदान की गई। वहीं वार्षिक परीक्षा में स्थान पाने वाले बच्चों को भी प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम गोपाल शर्मा, थाना प्रभारी ललित भाटी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया। एसडीएम ने कहा कि जिस तरह से बच्चे हाईस्कूल और इंटर में अच्छे अंक लाए हैं इसी तरह आगे भी हर परीक्षा में सफलता प्राप्त करते रहें। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है इसलिए अभिभावक भी बालिकाओं को पढ़ाएं।
बच्चा जिस भी क्षेत्र में तैयारी करना चाहता है, उसी क्षेत्र में तैयारी करवाएं। यकीन मानिए बच्चा आपको कुछ अच्छा ही करके दिखाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चे या अभिभावक, पढ़ाई को लेकर किसी भी प्रकार की जरूरत होने पर उनके कार्यालय आकर मुलाकात कर सकते हैं, हर संभव मदद की जाएगी। एसडीएम व थाना प्रभारी का प्रबंधक रवि तोमर, राहुल तोमर ने शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।