भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
श्रीनगर में बैरिया पुलिस ने पोखरिया बांध के पास छापेमारी कर 138 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। तस्कर पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने तीन फरार धंधेबाजों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ...

श्रीनगर,एक संवाददाता। बैरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र लौकरिया पंचायत के पोखरिया बांध के समीप घेराबंदी कर छापेमारी किया।जिसमे 138 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।वही धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर कार में लदी शराब छोड़ मौके से फरार हो गया।पुलिस ने फरार तीन धंधेबाजों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया है।तस्करी के प्रयोग में लाई जा रही एक कार जप्त। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया की सूचना मिली की धंधेबाज अवैध शराब की खेप यूपी से दियारा के बैजुआ से होते हुए पोखरिया के तरफ आने वाला है।जिसकी जानकारी मिलते ही तुरंत जामदार सर्वेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर पोखरिया बांध के पास घेराबंदी कर छापेमारी की गई।जहा
पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने की कोसिश किया ।पुलिस ने पीछा किया।परंतु पुलिस से विवश होकर धंधेबाज कार पर लदी शराब छोड़ भागने में कामयाब रहा।तलाशी के दौरान कार पर लदे 138 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।वही तस्करी के प्रयोग में लाई जा रही एक कार जप्त की गई।पुलिस ने जप्त कार की डीटियाल खंघाल रही है।फरार तीन धंधेबाजों को पुलिस ने चिन्हित कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।