करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से छोटे भाई की मौत, बड़ा बाल-बाल बचा
गोंदा गांव में सब्जी की खेती को नीलगाय से बचाने के लिए लगाए गए विद्युत प्रवाहित नंगा तार की चपेट में आने से लकी कुशवाहा की मौत हो गई। उसका भाई नंदू कुशवाहा इस घटना में बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शव को...

मेराल, प्रतिनिधि। थानांतर्गतगोंदा गांव में सब्जी की खेती को नीलगाय से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ लगाया गया विद्युत प्रवाहित नंगा तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं उसका बड़ा भाई बाल-बाल बच गया। घटना मंगलवार सुबह करीब 6 बजे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गोंदा गांव स्थित लाइन होटल से चाय पीकर दो सहोदर भाई लकी कुशवाहा और नंदू कुशवाहा खेत के रास्ते अपने घर लौट रहे थे। उसी क्रम में सब्जी की खेती को नीलगाय से बचाने के लिए विद्युत प्रवाहित नंगा तार देखकर लकी कुशवाहा झुककर पार हुए।
उन्होंने बताया कि पार होने के क्रम में ही उनका छोटा भाई नंदू तार में फंसकर गिर गया। उससे वह करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से तड़पने लगा। आसपास से एक डंडा लाकर जबतक तार को तोड़ा तबतक काफी देर हो गई थी। उससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सोमवार को बारिश होने के कारण जमीन भी गिला था। उनका भाई करंट प्रवाहित तार पर ही गिर गया था। घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे। खेत के चारों ओर पतला नंगा तार लगाने का विरोध करते हुए मुआवजा की मांग करने लगे। पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। उसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले में नियमसंगत कार्रवाई होगी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।