शिविर में 70 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
Saharanpur News - बजाज शुगर मिल गांगनोली में मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने 70 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ यूनिट हेड हरवीस मलिक और अन्य प्रमुख व्यक्तियों द्वारा किया गया।...

नागल। मंगलवार को बजाज शुगर मिल गांगनोली में लगे रक्तदान शिविर में कर्मचारियों ने 70 यूनिट रक्तदान किया। रक्तवीरों को प्रमाण पत्र भी सौंपे गए। शिविर का शुभारंभ यूनिट हेड हरवीस मलिक, डिस्टलरी प्रमुख वेद प्रकाश गौड, गन्ना महाप्रबंधक अनिल चौहान, डॉ वीके दत्त व डॉ आबिद हुसैन फारुकी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान हरविश मलिक ने कहा कि रक्तदान करने से किसी पीड़ित की जान बच सकती है, इससे बड़ा पुण्य कार्य नहीं हो सकता। डॉ वीके दत्त व डॉ आबिद हुसैन फारुकी ने रक्तवीरों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने वाला व्यक्ति बीमारियों से मुक्त रहता है।
इस दौरान सिक्योरिटी इंचार्ज महेश्वर शर्मा, नवीन चौधरी, महकार सिंह, संदीप शर्मा, रूपेश पुंडीर, सुभाष बहुगुणा रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।