लंबित मुकदमों की प्रभावी पैरवी करें अधिकारी: डीएम
Barabanki News - बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अभियोजन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लंबित मुकदमों की प्रभावी पैरवी करने और त्वरित निस्तारण के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में...

बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में अभियोजन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम अरुण कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन ,शासकीय अधिवक्ता व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने कहा कि सभी लंबित मुकदमों की प्रभावी पैरवी करें, जिससे निस्तारण की गति तेज हो सके। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि न्यायालयों में लंबित मुकदमे शासन की छवि एवं जनहित से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी होती है। इन मुकदमों की गंभीरता से प्रभावी पैरवी की जाए। उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं एवं विभागीय अधिकारियों से विशेषकर प्रमुख आपराधिक, भूमि, राजस्व व लोकहित के मामलों की स्थिति की जानकारी ली और उनके त्वरित निस्तारण के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
संयुक्त निदेशक अभियोजन ने बताया कि न्यायालय में पंजीकृत अभियोग में राज्य की ओर से पैरवी करते हुए जिन अभियोगो में वादी मुकदमा न्यायालय में अपने बयान से मुकर गया हो उनके विरुद्ध प्रकीर्ण वाद दर्ज कर कार्रवाई की गई। इस प्रकार सरकार बनाम विधिवंत यादव थाना सुबेहा, सरकार बनाम प्रेम कुमार थाना कुर्सी, सरकार बनाम नीरज थाना दरियाबाद सहित कुल पांच अन्य अभियोगों में कार्रवाई की गई है। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित मुकदमों की नियमित समीक्षा करें और आवश्यकतानुसार शासकीय अधिवक्ताओं से समन्वय बनाकर न्यायालय में समयबद्ध रूप से दस्तावेज एवं गवाह प्रस्तुत करें। कहा कि ई- प्रोक्सिकुशन में वाद रजिस्ट्रेशन की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाय। विभिन्न न्यायालयो में ग्राम सभा की भूमियों से संबंधित लम्बित वादों की समीक्षा के दौरान कहा कि ऐसे सभी प्रकरणों में जवाब दायर कर वाद निस्तारण शीघ्र करवाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।