PNB Hosts MSME Outreach Event at Grand Sapphire Hotel पीएनबी एमएसएमई आउटरीच एक्सपो में आए दर्जनों आवेदन, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPNB Hosts MSME Outreach Event at Grand Sapphire Hotel

पीएनबी एमएसएमई आउटरीच एक्सपो में आए दर्जनों आवेदन

Meerut News - वेदव्यासपुरी के ग्रेंड सफायर होटल में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंचल प्रमुख कुलदीप सिंह राणा और मंडल प्रमुख सुदर्शन रथ ने ग्राहकों का स्वागत किया। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 21 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
पीएनबी एमएसएमई आउटरीच एक्सपो में आए दर्जनों आवेदन

वेदव्यासपुरी स्थित ग्रेंड सफायर होटल में मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक सर्किल ऑफिस द्वारा एमएसएमई आउटरीच का आयोजन हुआ। अंचल प्रमुख कुलदीप सिंह राणा, मंडल प्रमुख सुदर्शन रथ ने ग्राहकों एवं अतिथियों का स्वागत किया। बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की। कुलदीप राणा ने बताया एमएसएमई पीएनबी आउटरीच एक्सपो के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक को कई ऋण आवेदन प्राप्त हुए। बैंक की इस पहल में मेरठ मंडल की सभी शाखाओं के प्रबंधकों के साथ नए ग्राहकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर उप मंडल प्रमुख संजीव त्यागी, अनुज अग्रवाल एवं सहायक महाप्रबंधक इंद्रजीत मनचंदा ने अतिथियों, शाखाओं एवं ग्राहकों को धन्यवाद दिया।

सुधीर कुमार, मोहित खुराना, राहुल शर्मा, गरिमा शर्मा, वैशाली आत्रेय, महेश बालियान, मोनिका, विजय, चेतन मालिक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।