Power Supply Disrupted in Alapur Due to Thunderstorm and Work Boycott आंधी से मकोइया उपकेन्द्र की बाधित रही विद्युतापूर्ति, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPower Supply Disrupted in Alapur Due to Thunderstorm and Work Boycott

आंधी से मकोइया उपकेन्द्र की बाधित रही विद्युतापूर्ति

Ambedkar-nagar News - इंदईपुर में मंगलवार को तेज आंधी के कारण विद्युत उपकेंद्र मकोईयां से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। सभी फीडर पर फाल्ट के कारण लगभग एक लाख आबादी प्रभावित हुई। संविदाकर्मियों के कार्य बहिष्कार से फाल्ट ठीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 21 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
आंधी से मकोइया उपकेन्द्र की बाधित रही विद्युतापूर्ति

इंदईपुर, संवाददाता। विद्युत वितरण खंड आलापुर के विद्युत उपकेंद्र मकोईयां से विद्युत आपूर्ति मंगलवार को तेज आंधी के चलते जगह जगह विद्युत फाल्ट होने से सभी फीडर पर बाधित रही। संविदाकर्मी कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के चलते विद्युत फाल्ट ठीक करने में अवर अभियंता व लाइनमैन के पसीने छूटते रहे। विद्युत उपकेंद्र मकोईयां से सात फीडर हंसवर, सेमरा नसीरपुर, शुक्ल बाजार, बसखारी, बरियावन, नई बस्ती, दरगाह में विद्युत आपूर्ति संचालित होती है। मंगलवार को सुबह तेज आंधी के चलते जगह जगह विद्युत फाल्ट हो गया, जिसके चलते लगभग एक लाख आबादी की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में समस्याओं से दो चार होना पड़ा।

एसडीओ वीरेंद्र शुक्ल ने बताया कि संविदा कर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते फाल्ट ठीक करने में समय लगा है। ज्यादातर फीडरों पर आपूर्ति बहाल हो गई है। शेष फीडरों पर विद्युत फाल्ट ठीक कराकर आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।