Filaria Elimination Program Launched in Balrampur with Night Blood Survey फाइलेरिया की रोकथाम के लिए नाइट ब्लड सर्वे शुरू, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsFilaria Elimination Program Launched in Balrampur with Night Blood Survey

फाइलेरिया की रोकथाम के लिए नाइट ब्लड सर्वे शुरू

Balrampur News - बलरामपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में टीमें रात में रक्त के नमूने लेकर फाइलेरिया संक्रमण का पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 21 May 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
फाइलेरिया की रोकथाम के लिए नाइट ब्लड सर्वे शुरू

बलरामपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नाइट ब्लड सर्वे का शुभारंभ विकास खण्ड तुलसीपुर ग्राम गैंड़हवा से किया। सीएमओ ने बताया कि इसके लिए टीमें बनाई गई हैं, जो रात में लोगों के खून का सैंपल लेकर फाइलेरिया संक्रमण का पता लगाएंगे। सीएमओ ने बताया कि हर ब्लॉक के दो क्षेत्रों से रक्त के नमूने लिए जाएंगे। इसमें एक क्षेत्र वह होगा जिसमें पूर्व में फाइलेरिया रोगी मिले हों। उन्होंने बताया कि इसमें 20 साल से अधिक आयु की महिलाओं एवं पुरुषों का सैंपल लिया जाएगा। सैंपल लेकर रक्त पट्टिका बनाई जाएगी।

इसका उद्देश्य फालेरिया रोगी मिलने पर उसका तत्काल इलाज मुहैया कराकर जिले को इस रोग से मुक्त बनाना है। कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पाण्डेय, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर डॉ विकल्प मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।