ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए राजनाथ सिंह को पत्र लिख दी बधाई
Lucknow News - लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने पत्र लिखकर मुबारकबाद दी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल...

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मुबारकबाद दी। मौलाना ने राजनाथ सिंह को को पत्र लिखकर पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा कराए गए आतंकवादी हमले के बाद हिन्दुस्तान की ओर से पाकिस्तान में आतंकवाद के खात्में के लिए चलाए गए आपरेशन सिन्दूर और लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल फैक्ट्री शुरू करने पर मुबारकबाद पेश की। मौलाना यासूब अब्बास ने खुशी का इज़हार करते हुए पत्र में लिखा कि मैं आपको दिल से बधाई देना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा।
यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और देश की रक्षा में एक बड़ा कदम उठाया। इस सफलता का श्रेय आपके मजबूत नेतृत्व को जाता है। साथ ही लखनऊ जैसे ऐतिहासिक शहर में ब्रह्मोस मिसाइल बनाने की फैक्ट्री की स्थापना करवाने के लिए धन्यवाद देता हूं। मौलाना ने कहा कि राजनाथ सिंह के प्रयासों से देश और प्रदेश दोनों को लाभ हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।