नायब तहसीलदार ने अवैध खनन रुकवाया
Mainpuri News - भोगांव। ग्राम नरैनीपुर में किए जा रहे मिट्टी के अवैध खनन को एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार के साथ पुलिस टीम ने रोक दिया।

ग्राम नरैनीपुर में किए जा रहे मिट्टी के अवैध खनन को एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार के साथ पुलिस टीम ने रोक दिया। अवैध खनन के संबंध में अपनी रिपोर्ट एसडीएम को दी है। नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर खेत से मिट्टी उठाने से रोक दिया और हिदायत दी कि जब तक इस संबंध में एसडीएम कोई निर्णय नहीं लेती है तब तक खनन नहीं करेंगे। एसडीएम संध्या शर्मा को ग्र्राम नरैनीपुर से सूचना मिली कि गांव के पूर्व प्रधान अपने खेत की मिट्टी का अवैध खनन करा रहे हैं। मौके पर लगभग आधा दर्जन ट्रैक्टर मिट्टी भरकर गांव में स्थित एक मंदिर व एक भूखंड पर खाली जगह में भराव डलवा रहे हैं।
मामले की जानकारी मैनपुरी खनन विभाग के इंस्पेक्टर को भी दी गई। सूचना पाकर खनन अधिकारी ने तहसील पहुंचकर एसडीएम से मुलाकात की और पुलिस बल के साथ राजस्व अधिकारी को मौके पर भेजकर मिट्टी का खनन रुकवाए जाने की बात कही। एसडीएम ने कोतवाली से पुलिस बुलाकर नायब तहसीलदार रोहित यादव, आशीष कुमार के साथ टीम मौके पर जांच करने और तत्काल अवैध खनन रुकवाए जाने के निर्देश दिए। मामले की रिपोर्ट एसडीएम को भेजी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।