शादी से मना करने पर घर में घुस कर युवती से की छेड़छाड़
Lucknow News - - महिला से छेड़छाड़, विराधे करने पर दी धमकी लखनऊ, संवाददाता माल कोतवाली में

माल कोतवाली में महिला ने घर में घुस कर बेटी से छेड़छाड़ करने वाले शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित कई दिनों से पीड़िता पर शादी करने का दबाव बना रहा था। वहीं, गुड़ंबा कोतवाली में पति ने पत्नी के साथ छेड़छाड़ किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। माल निवासी महिला के मुताबिक 18 वर्षीय बेटी को आशीष काफी वक्त से परेशान कर रहा है। कई बार युवती पर शादी करने का दबाव बना चुका है। जिसके लिए युवती का परिवार तैयार नहीं है। पीड़िता के मुताबिक 17 मई को युवती घर में थी। इस दौरान आरोपित आशीष घुस आया।
आरोपित ने युवती से छेड़छाड़ की और मोबाइल पर बात करने के लिए कहा। मना करने पर धमकी दी। इस बीच युवती ने किसी तरह से शोर मचाया। हल्ला होने पर आशीष भाग गया। बेटी से शोहदे की करतूत पता चलने पर मां ने विरोध किया। इसके बाद से ही आरोपित और उसके परिवार वाले धमकी दे रहे हैं। इंस्पेक्टर माल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। शिक्षिका के साथ पड़ोसियों ने की छेड़छाड़ गुड़ंबा निवासी महिला सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। शनिवार को शिक्षिका घर आ रही थी। रास्ते में सैफी हारुन, बादल और छोटू ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता किसी तरह से घर पहुंची और पति को आरोपितों की करतूत बताई। विरोध करने पर आरोपित बादल व उसके साथियों ने महिला के पति से मारपीट की। इंस्पेक्टर गुड़ंबा प्रभातेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।