Young Man Brutally Attacked and Thrown into Drain in Khowka Village युवक को अधमरा कर पुलिया के नीचे फेंका, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsYoung Man Brutally Attacked and Thrown into Drain in Khowka Village

युवक को अधमरा कर पुलिया के नीचे फेंका

Sonbhadra News - हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा गांव में सोमवार रात एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। उसे मारपीट कर नाले में फेंक दिया गया। चरवाहों ने सुबह उसे देखा और ग्रामीणों को सूचित किया। पुलिस ने युवक को अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 20 May 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
युवक को अधमरा कर पुलिया के नीचे फेंका

डाला/दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा गांव में सोमवार की रात एक युवक मारपीट कर अधमरा कर उसे नाले में फेंक दिया। सुबह चरवाहों ने युवक को देख इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में भर्ती कराया। हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा गांव निवासी 40 वर्षीय सुदीश कुमार पुत्र स्व. लुकमन रविवार की रात नौ बजे बालू साइड पर काम करने के लिए गया था। रात लगभग 10 बजे वह घर पर खाना खाने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह बालू साइड से कुछ दूरी पर आगे बढ़ा, इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उसके उपर जानलेवा हमला कर दिया।

उन्होंने उसे मारपीट कर अधमरा कर पास में ही स्थित नाले में फेंक दिया। सुबह पशु चराने गए चरवाहों ने उसे नाले में देखा तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हाथीनाला पुलिस ने बताया कि घायल युवक के बडे़ भाई अंतू राम की तहरीर पर रामलाल पुत्र स्व. बब्बन और उसके पुत्र अमरेश निवासी खोखा हाथीनाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।