CCL Ramgarh Organizes Free First Aid Training for DAV Barkakana Teachers खान बचाव केंद्र में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCCL Ramgarh Organizes Free First Aid Training for DAV Barkakana Teachers

खान बचाव केंद्र में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

रामगढ़ में सीसीएल के खान बचाव केंद्र ने डीएवी बरकाकाना के शिक्षकों के लिए निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम 24 मई तक चलेगा, जिसमें शिक्षकों को प्राथमिक चिकित्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 20 May 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
खान बचाव केंद्र में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। सीसीएल के खान बचाव केंद्र रामगढ़ में मंगलवार को डीएवी बरकाकाना के शिक्षकों के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान खान बचाव केंद्र की ओर से निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण 24 मई तक लगातार दोनों पालियों में चलेगा। सभी प्रशिक्षार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को शपथ दिलाई कि वे इस प्रशिक्षण को पूरी लगन से आत्मसात करेंगे। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर किसी भी व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे। इसके अतिरिक्त, उन्हें यह संकल्प दिलाया गया कि वे इस महत्वपूर्ण ज्ञान को हर कोई कम से कम बीस विद्यार्थियों के बीच प्राथमिक चिकित्सा के महत्व और तकनीकों का प्राचर - प्रसार करें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीसीएल नईसराय के चिकित्सक, नर्सिंग कर्मचारी और सीसीएल की अन्य इकाइयों के अधिकारी व कर्मचारी शिक्षकों को प्राथमिक चिकित्सा के गुर सिखाएंगे। यह पहल आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।