Bonus share this bus maker company may announced bonus share after 14 years करीब 15 लाख निवेशकों को फ्री में मिलेंगे इस कंपनी के शेयर, 14 साल बाद पहली बार बोनस शेयर का ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bonus share this bus maker company may announced bonus share after 14 years

करीब 15 लाख निवेशकों को फ्री में मिलेंगे इस कंपनी के शेयर, 14 साल बाद पहली बार बोनस शेयर का ऐलान

कंपनी के शेयर आज 3% से अधिक चढ़ गए हैं और 246 रुपये के पार पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 12:18 PM
share Share
Follow Us on
करीब 15 लाख निवेशकों को फ्री में मिलेंगे इस कंपनी के शेयर, 14 साल बाद पहली बार बोनस शेयर का ऐलान

Bonus Alert: मिड एवं हैवी कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड लिमिटेड के शेयर (Ashok Leyland Ltd) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 3% से अधिक चढ़ गए हैं और 246 रुपये के पार पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि शुक्रवार, 23 मई को अपनी बोर्ड बैठक के दौरान शेयरों के बोनस इश्यू पर विचार करेगी।

क्या है डिटेल

कंपनी ने 19 मई सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोनस इश्यू के प्रस्ताव पर अशोक लीलैंड के चौथी तिमाही के नतीजों के साथ विचार किया जाएगा। यह बोनस इश्यू कंपनी के शेयरधारकों से अपेक्षित मंजूरी के अधीन होगा। यह लगभग 14 सालों में पहला उदाहरण होगा जब अशोक लीलैंड शेयरों के बोनस इश्यू पर विचार करेगा। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है। बता दें कि आखिरी बार अशोक लीलैंड ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर 2011 में जारी किए थे, जब उसने प्रत्येक एक शेयर के लिए एक मुफ्त शेयर जारी किया था। इस अवधि के दौरान, अशोक लीलैंड ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान किया है, जो ₹0.45 प्रति शेयर से लेकर ₹4.95 प्रति शेयर के बीच रहा है, जिसका भुगतान उसने अप्रैल 2024 में किया था।

ये भी पढ़ें:इस रक्षा कंपनी के शेयर पर 11 एनालिस्ट हैं बुलिश, बोले- खरीदो, होगा मुनाफा
ये भी पढ़ें:30% तक चढ़ेगा डिफेंस कंपनी का यह शेयर, 20 में से 16 एक्सपर्ट बोले- खरीदो

शेयरों के हाल

मार्च तिमाही के अंत में अशोक लीलैंड के पास 14.18 लाख शेयरधारक थे, जिनकी कंपनी में 9.38% हिस्सेदारी थी। छोटे शेयरधारकों को ₹2 लाख तक की अधिकृत शेयर पूंजी वाले के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। अशोक लीलैंड के शेयर मंगलवार को 2.2% बढ़कर ₹246 पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले एक महीने में शेयर में 11% की तेजी आई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।