Punjab Police Uncovers Babbar Khalsa International Terror Network Linked to Pakistan and Greece ग्रीस से ऑपरेशन, पंजाब में एक्शन: बब्बर खालसा की साजिश नाकाम, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPunjab Police Uncovers Babbar Khalsa International Terror Network Linked to Pakistan and Greece

ग्रीस से ऑपरेशन, पंजाब में एक्शन: बब्बर खालसा की साजिश नाकाम

पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक खतरनाक आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इसमें पाकिस्तान से लेकर ग्रीस तक फैले सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी 20 से 25 साल के हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
 ग्रीस से ऑपरेशन, पंजाब में एक्शन: बब्बर खालसा की साजिश नाकाम

नई दिल्ली, अमनदीप सिंह। पंजाब पुलिस ने एक खतरनाक आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इसमें पाकिस्तान से लेकर ग्रीस और पंजाब तक फैले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुहैल कासिम मीर ने ‘हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी 20 से 25 साल के हैं, जिन्हें विदेश में बैठे हैंडलर्स द्वारा निर्देशित किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा ने ग्रीस में मौजूद अपने सहयोगी मन्नू के जरिए पंजाब में अपने नेटवर्क को सक्रिय किया।

रिंडा, जो पहले से ही कई आतंकी मामलों में वांछित है, अब विदेश में बैठे लोगों को भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा। ग्रीस में बैठा मन्नू, रिंडा के निर्देशों पर भारत में बैठे युवाओं को आतंकी गतिविधियों के लिए तैयार कर रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से यह भी साबित होता है कि बब्बर खालसा जैसे संगठन अब भी सक्रिय हैं और इन्हें सीमापार से समर्थन मिल रहा। जांच एजेंसियां अब इस बात का भी पता लगा रही हैं कि क्या यह नेटवर्क केवल पंजाब तक सीमित है या देश के अन्य हिस्सों में भी इसका असर है। सुरक्षा एजेंसियां आने वाले समय में और गिरफ्तारियां कर सकती हैं। युवाओं को इस्तेमाल कर रहे सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी 6 आरोपी (जतिन कुमार उर्फ रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ साजन, राहुल मसिह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार) नौजवान हैं और इनमें से कोई भी पुराना अपराधी नहीं है। ये लोग आतंकवादी नेटवर्क के अलग-अलह सब-मॉड्यूल का हिस्सा थे, जिनमें ग्रेनेड के इस्तेमाल से लेकर अन्य सामान मुहैया कराना, वित्तीय मदद और पनाह देने का काम शामिल था। इससे साफ होता है कि आतंकी संगठन युवाओं को बहला-फुसला कर अपने मकसद के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। हैप्पी की गिरफ्तारी से बौखलाए आतंकी एसएसपी ने बताया कि यह सारा नेटवर्क अमेरिका में हाल ही में बब्बर खालसा के एक प्रमुख सदस्य हैप्पी की गिरफ्तारी के बाद और अधिक सक्रिय हुआ है। हैप्पी की गिरफ्तारी से बौखलाए आतंकी अब नए तरीकों से भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। बब्बर खालसा को आईएसआई का समर्थन बब्बर खालसा इंटरनेशनल, जो खालिस्तान से जुड़ा है और पंजाब समेत देश के अन्य राज्यों में फिर से पैर पसारने की कोशिश कर रहा। पुलिस के अनुसार, इस नेटवर्क को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का भी समर्थन मिल रहा। आईएसआई विदेशों में बैठे अपने एजेंट्स के जरिए भारत में अशांति फैलाने की योजना बना रही है। पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, रिंडा और मन्नू जैसे आतंकी, आईएसआई के इशारे पर भारत में टारगेट किलिंग, रंगदारी, हथियारों की तस्करी और दहशत फैलाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन पंजाब पुलिस के अलावा देश की खुफिया एजेंसी पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देंगी। आईएसआई ले रहा खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। आईएसआई कनाडा में खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस एसएफजे के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू और दूसरे खालिस्तानी आतंकियों की मदद ले रहा है। भारत में खालिस्तान के प्रमुख चेहरों और उनके समर्थकों का सहयोग लेकर गतिविधियों को बढ़ाने की मुहिम जारी है। सूत्रों ने बताया कि पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों में खालिस्तानी आतंकियों के नेटवर्क को फिर से सक्रियता से एजेंडा आगे बढ़ाने को कहा गया है। खालिस्तानी आतंकियों की साजिश भारत में पुलिस थानों, सेना व सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की है। साजिश को अंजाम देने के लिए बीते कुछ दिनों में एक नया पैटर्न देखने को मिला है। सूत्रों ने कहा कि फरार खालिस्तानी आतंकी अब फिर से भारत आने लगे हैं, ताकि यहां किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दिया जा सके। खुफिया एजेंसियों ने इसको लेकर देश की सभी सुरक्षा जांच एजेंसियों को आगाह किया है। ऐसे नजर आ रही सक्रियता 1.नाभा जेल ब्रेक का आरोपी और 10 लाख का इनामी आतंकी कश्मीर सिंह 9 साल बाद भारत लौटा और बिहार से गिरफ्तार हुआ। 2.बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी हैरी मनीमाजरा से पिस्टल के साथ पकड़ा गया, जो चंडीगढ़ में हमला करना चाहता था। आईएसआई की शह - खालिस्तान समर्थक आईएसआई की शह पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं - खालिस्तान का जोर आतंकी हमले, हत्या, वसूली के साथ अस्थिरता फैलाना है - आईएसआई और खालिस्तान से सहानुभूति रखने वाले अन्य गुट इन्हें फंडिंग करते हैं तीन स्तर पर चुनौती 1.इनका एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है जो कनाडा के अलावा अमेरिका ब्रिटेन जैसे देशों में फैला है। गुरवंत सिंह पन्नू इनका प्रमुख चेहरा है। 2.⁠भारत में सक्रिय प्रमुख चेहरे यहां अलगाववाद के नाम पर अस्थिरता फैला रहे हैं। अमृतपाल इनका प्रमुख चेहरा है। 3.⁠इसके अलावा खालिस्तान गैंगस्टर गठजोड़ चुनौती बन रहा। इनका अन्तर्राज्यीय नेटवर्क बन चुका है। कई राज्यों में सक्रिय। प्रचार के हथकंडे - भारत विरोधी प्रचार, खालिस्तान अलगाववाद के नाम पर प्रदर्शन और इसकी आड़ में आतंक फैलाना इनका ट्रेंड बन गया है। - ये सामाजिक और राजनैतिक आंदोलनों में शामिल हो अपनी पैठ बढ़ाना चाहते हैं। इसी मकसद से अमृतपाल अलग पार्टी बनाना चाहता है। - दो खालिस्तान समर्थक चेहरे पंजाब में लोकसभा चुनाव जीते। यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बना। प्रमुख चेहरे 1.गुरपतवंत सिंह पन्नू: खालिस्तान आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा। भारत में एयर इंडिया के विमानों के खिलाफ चेतावनी दी थी। एनआईए ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 2.परमजीत सिंह उर्फ पम्मा: खालिस्तानी चरमपंथियों में से एक। भारत विरोधी गतिविधियों का लंबा इतिहास। एनआईए द्वारा आतंकवादी के रूप में चिह्नित किया गया है। 3.कुलदीप सिंह चेहरू: अखंड कीर्ति जत्था से जुड़ा हुआ। फेडरेशन ऑफ सिख ऑर्गनाइजेशन का समन्वयक। लंदन में भारत विरोध प्रदर्शनों में सक्रिय। एनआईए और अन्य एजेंसियों की कार्रवाई - एनआईए अंतर्राज्यीय नेटवर्क पर प्रहार के लिए कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। - ⁠साजिश का भंडाफोड़ कर इनकी संपत्तियां सीज की जा रही हैं। - ⁠खालिस्तान अलगाववाद फैलाने वालों को जेल भेजा जा रहा है। - ⁠जिन देशों में खालिस्तान की मौजूदगी है कूटनैतिक स्तर पर काउंटर किया जा रहा है। - एनआईए के साथ राज्यों की पुलिस टीम काम कर रही है - कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ............

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।