जवाहर टोला : दो सबमर्सिबल स्टैंड पोस्ट व सामुदायिक शौचालय शुरू
आरा शहर के वार्ड संख्या 40 के जवाहर टोला में मंगलवार को मेयर इंदु देवी ने दो सबमर्सिबल स्टैंड पोस्ट और एक सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया। मेयर ने कहा कि ये योजनाएं शहर के विकास में मदद करेंगी और...

आरा, हिप्र.। शहर की वार्ड संख्या 40 के जवाहर टोला में मंगलवार को तीन योजनाओं को शुरू किया गया। मेयर इंदु देवी ने जवाहर टोला में दो सबमर्सिबल स्टैंड पोस्ट और एक सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया। मौके पर मेयर ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता आरा शहर का विकास करना है। तीनों योजनाओं के शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। सबमर्सिबल स्टैंड पोस्ट से लोगों को भीषण गर्मी में पीने के पानी की उपलब्धता होगी। वहीं शौचालय से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद राजीव कुमार, मनीष चौधरी, विवेक कुमार, अमन कुमार, आदित्य सिंह, पिंटू कुमार, नीरज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।