Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsWorkers Protest for Minimum Wage Increase and Labor Rights in India
ट्रेड यूनियनों ने न्यूनतम पगार बढ़ाने की मांग उठाई
Moradabad News - ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के आह्वान पर श्रमिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूनतम मजदूरी को 26 हजार रुपये प्रतिमाह करने, चार श्रम कोड निरस्त करने और समान कार्य के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 20 May 2025 08:42 PM

ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के आह्वान पर यूनियनों से जुड़े श्रमिकों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 26 हजार रुपये प्रतिमाह किए जाने, कथित मजदूर विरोधी चार श्रम कोड निरस्त किए जाने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने, ठेका, आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित किए जाने आदि मांगें उठाई गईं। एआईयूटीयूसी के सचिव संजीव शुक्ला, रोहताश राजपूत, मिथिलेश कुमारी, मनोज, भूरी, रानी सैनी, विनोद, सूरजपाल सिंह, राजेश, रंजन समेत काफी संख्या में श्रमिक शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।