Woman in Gorakhpur Robbed of Purse Containing Cash and Jewelry by Fraudster Offering Lift लिफ्ट देकर महिला का पर्स लेकर फरार, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsWoman in Gorakhpur Robbed of Purse Containing Cash and Jewelry by Fraudster Offering Lift

लिफ्ट देकर महिला का पर्स लेकर फरार

Gorakhpur News - गोरखपुर के राजघाट इलाके में एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने एक जालसाज ने उसका पर्स चुरा लिया। पर्स में 15 हजार रुपये और कान का टप्स था। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जो मामले की जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 20 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
लिफ्ट देकर महिला का पर्स लेकर फरार

गोरखपुर। राजघाट इलाके में बाजार करने गई महिला को लिफ्ट देकर जालसाज झोले से पर्स लेकर फरार हो गया। पर्स में 15 हजार रुपये नकद व कान का टप्स मौजूद था। पुलिस अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सहजनवा के पठखौली निवासी शकिरुनिशा ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर डेढ़ बजे ऑटो से आने के बाद वह महेवा पर उतर गई और पैदल ही पांडेयहाता बाजार करने जा रही थी। रास्ते में एक युवक मिला और खुद को उसी ओर जाता बताते हुए लिफ्ट दे दिया। रास्ते में उसने धोखे से झोला में से पर्स निकाल लिया।

बाद में रुपये निकालने के लिए झोले में हाथ डाली तब इसकी जानकारी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।