लवकुश सभागार का एसपी ने किया लोकार्पण
Shravasti News - श्रावस्ती पुलिस लाइन में लव कुश नामक सभागार का जीर्णोद्धार पूरा हुआ। एसपी घनश्याम चौरसिया ने इसका उद्घाटन किया। यह सभागार आधुनिक सुविधाओं से लैस है और 150 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता रखता है।...

श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस लाइन में लव कुश नाम से एक सभागार जीर्णोद्धार पूरा हो गया है। मंगलवार को एसपी घनश्याम चौरसिया ने लवकुश सभागार भव्य शुभारम्भ किया। यह सभागार आधुनिक सुविधाओं से लैश है। पुलिस लाइन में पूर्व में निर्मित सभागार जर्जर हो गया था। जिसके जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था। जीर्णोद्धार किए गए सभागार का नाम लवकुश सभागार रखा गया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने फीता काटकर लवकुश सभागार का लोकार्पण किया। पूर्व में निर्मित इस सभागार का जीर्णोद्धार कर इसे आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है। अब यह सभागार वातानुकूलित है तथा आधुनिक सुविधाओं से युक्त है।
जिसमें करीब 150 व्यक्तियों के बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लोकार्पण के बाद एसपी ने अंतर्जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता देवरिया के लिए श्रावस्ती से चयनित टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को अनुशासन, समर्पण व खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।