वरुण वेबरेज में दुग्ध संग्रह केंद्र का उद्घाटन
Gorakhpur News - गोरखपुर के गीडा के सेक्टर 27 में वरुण बेवरेज लिमिटेड के प्लांट में 20000 लीटर क्षमता के दुग्ध संग्रह केंद्र का उद्घाटन विधायक प्रदीप शुक्ला द्वारा किया गया। वरुण बेवरेजेस के क्षेत्रीय निदेशक एसएन भट्ट...

गोरखपुर। गीडा के सेक्टर 27 में वरुण बेवरेज लिमिटेड प्लांट में 20000 लीटर क्षमता के दुग्ध संग्रह केंद्र का उद्घाटन सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला के हाथों संपन्न हुआ। वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक एसएन भट्ट ने 200 से अधिक लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वरुण बेवरेजेस अपने सभी सहयोगियों को वित्तीय संवर्धन एवं ग्राहकों के लिए उच्च गुणवत्ता के उत्पाद प्रदान करने के लिए संकल्पित है। इस दौरान डॉ. पीएन भट्ट, डॉ. विश्वमित्र भट्ट, ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव, प्लांट हेड पंकज श्रीवास्तव, टेक्निकल हेड खुशहाल सिंह, कमर्शियल हेड अभिषेक अग्रवाल, एचआर हेड हिमांशु ठाकुर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।