अपहरण के दो अलग-अलग मामलों में तीन नामजद
Deoria News - रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में 17 मई को दो अलग-अलग अपहरण मामलों में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की शिकायत की, जबकि दूसरे व्यक्ति ने अपनी...

रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों से हुए अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज की है। क्षेत्र के एक गांव के रहने एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 17 मई को उसकी नाबालिग पुत्री को गांव का ही बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया है। मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है। जबकि रुद्रपुर नगर के एक वार्ड के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 17 मई की सायं उसकी बहन को एक दूसरे युवक के सहयोग से एक युवक बहला फुसला कर भगा ले गया है।
मामले में पुलिस ने दो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।