ट्रामा सेंटर में एसी खराब, छूट रहा पसीना
Prayagraj News - प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में एसी खराब होने से मरीजों, तीमारदारों और डॉक्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 42 बेड वाले चार वार्डों में एसी न चलने से गर्मी और उमस बढ़ गई...

प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में एसी खराब होने का खामियाजा मरीज-तीमारदार ही नहीं बल्कि डॉक्टर और नर्स भी उठा रही हैं। ट्रामा सेंटर यदि कोई घायल मरीज आता है तो उसके टांका लगाने में डॉक्टरों को पसीना आ जाता है। ट्रामा सेंटर के चार वार्डों में लगभग 42 बेड हैं। लेकिन भूतल, प्रथम व द्वितीय तल के किसी वार्ड में एसी नहीं चल रही है। एसी न चलने से वार्ड में गर्मी व उसम से मरीजों को परेशानी होती है। एसी न चलने से कई गंभीर रेफर कराकर दूसरे अस्पताल में भी चले जाते हैं। वहीं दूसरे तल पर तीन सीलिंग फैन भी गायब हैं, जिससे तीमारदार गर्मी से परेशान रहते हैं।
ट्रामा सेंटर के अलााव गैस्ट्रोलॉजी विभाग में मरीजों को गर्मी व उमस से परेशानी हो रही है। गैस्ट्रोलॉजी विभाग के किसी वार्ड में एसी नहीं लगी है। चार वार्डों में तीन कूलर लगे हैं, जिसमें दो खराब हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।