Fraud Case Youth Duped of 60 000 on False Promise of Government Colony आवास के नाम पर युवक से 60 हजार रुपये की ठगी, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFraud Case Youth Duped of 60 000 on False Promise of Government Colony

आवास के नाम पर युवक से 60 हजार रुपये की ठगी

Mainpuri News - बरनाहल। सरकारी कालोनी दिलाने का झांसा देकर युवक से 60 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 20 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
आवास के नाम पर युवक से 60 हजार रुपये की ठगी

सरकारी कालोनी दिलाने का झांसा देकर युवक से 60 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। वर्ष 2024 में हुई इस ठगी की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज नहीं की तो पीड़ित ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट ने मामला गंभीर माना और पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम विरथुआ दिहुली निवासी चंद्रपाल पुत्र रामेश्वर दयाल ने कोर्ट से शिकायत की कि उसके मोबाइल नंबर पर एक युवक ने अधिकारी बनकर फोन किया और कहा कि उसकी सरकारी कालोनी निकली है।

कालोनी की खबर सुनकर वह खुश हो गया। अधिकारी बनकर फोन करने वाले युवक ने खाता खुलवाने और कागजात तैयार कराने का झांसा दिया और उसके कई नंबरों पर धीरे-धीरे 60 हजार रुपये डलवा दिए। जन सुविधा केंद्र दिहुली से उसने ये रुपये आरोपी के नंबरों पर डलवाए। जब उसे कालोनी नहीं मिली तो उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो पीड़ित को कोर्ट आना पड़ा। पुलिस ने घटना की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच शुरू करा दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।