मेहूंवाला में सड़क निर्माण में देरी पर जताया आक्रोश
मेहूंवाला में शिमला बाईपास से शहीद स्थल तेलपुर चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य धीमी गति से चल रहा है। भाजपा नेता रतन सिंह चौहान ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। दुकानदारों और क्षेत्रवासियों में नाराजगी...

मेहूंवाला में शिमला बाईपास भारत पेट्रोल पंप से शहीद स्थल तेलपुर चौक तक की एक किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का कार्य पिछले दो साल से बड़ी धीमी गति से चल रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन सिंह चौहान ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की है। बताया कि लगातार लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को शिकायत की जा रही है कि चौड़ीकरण का कार्य अधर में लटका हुआ है और सड़क के दोनों ओर खुदाई हो रखी है, जिसके कारण ट्रैफिक जाम होने से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहीं, दूसरी ओर दुकानदारों में भी नाराजगी की उनकी पास ग्राहक नहीं पहुंच पाते हैं।
उन्होंने सड़क का काम जल्द पूरा करने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सविता चौहान, पवन कुमार, मनोज वर्मा, अनार सिह, आदित्य चौहान, विनीता कंडारी, अमन कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।