आपूर्ति बंद की, ट्रांसफार्मर कर दिया गया क्षतिग्रस्त
Mainpuri News - किशनी। थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा रामनगर में हाईटेंशनलाइन के जंफर काटकर बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई और ट्रांसफार्मर को भी क्षतिग्र्रस्त कर दिया गया।

थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा रामनगर में हाईटेंशनलाइन के जंफर काटकर बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई और ट्रांसफार्मर को भी क्षतिग्र्रस्त कर दिया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन पर हमला किया गया। गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। संविदा कर्मचारी अरुण कुमार ने किशनी पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 18 मई को उपकेंद्र भदेही से ग्राम कटरा रामनगर के ग्रामीणों ने जानकारी दी कि नीरज देवी पत्नी स्व. रामप्रताप, वीरेंद्र तिवारी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र हरीशंकर, विनय प्रताप पुत्र हरीशंकर ने रात में हाइटेंशनल लाइन के जंफर काट दिए और पूरे गांव की बिजली बाधित कर दी।
ग्रामीणों की शिकायत पर बिजलीकर्मी सनी, अमन, सुमित के साथ व अरुण मौके पर पहुंचा तो शिकायत सही पायी गई। आरोपियों ने वहां लगे 25 केवी के ट्रासंफार्मर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जब उनसे कहा गया तो उन्होंने गाली गलौज की और अभद्रता की। बिजली कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपियों की वजह से बिजली आपूर्ति बंद हो गई और विभाग को लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हो गया। पुलिस ने तहरीर पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, वे घरों से बाहर भाग निकले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।