जनसमस्याओं को लेकर तहसील में धरना प्रदर्शन
Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज । भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने जनसमस्याओं को लेकर तहसील में धरना

कायमगंज । भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने जनसमस्याओं को लेकर तहसील में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । मांगपत्र में प्रमुख रुप से कम्पिल अटेना घाट से ढाई घाट तक गंगा नदी पर बांध निर्माण कराया जाए ताकि किसानों की लाखों बीघा जमीन बाढ़ से फसलों का नुकसान बचाया जा सके| जनपद में प्राइवेट स्कूलों में निजी प्रकाशको की महंगी किताबें चल रही हैं निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए इन पर शिकंजा कसा जाये। गांव भगौतीपुर में नॉन जेड ए जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा किए हुए हैं जिसका अवैध कब्जा हटवाना अति आवश्यक है।
भटासा गांव की नहर की पुलिया का चौड़ी करवाना अति आवश्यक है | कस्बा कायमगंज में िबजली आने जाने का कोई समय नहीं है | रोस्टर के अनुसार सप्लाई दी जाये | मांगों को जनहित में तत्काल हल कराया जाये नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तहसील में होगा । इस मौके पर गोपाल तिवारी , मुन्नालाल सक्सेना , प्रताप सिंह गंगवार , विनीत सक्सेना , रामलाल गुप्ता ,रामवीर , महिपाल सिंह , अनुज सक्सेना ,सुमन सक्सेना,रणधीर गंगवार, वीरेंद्र आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।