Low Voltage Issues Persist Despite Transformer Upgrades in Sultanpur गर्मी बढ़ते ही जलने लगे ट्रांसफार्मर, 400 से अधिक जले, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsLow Voltage Issues Persist Despite Transformer Upgrades in Sultanpur

गर्मी बढ़ते ही जलने लगे ट्रांसफार्मर, 400 से अधिक जले

Sultanpur News - सुलतानपुर में गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की लो-वोल्टेज की समस्या गंभीर हो गई है। चार लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 44 उपकेंद्रों से बिजली मिलती है। ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने और पुराने तारों को बदलने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 21 May 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी बढ़ते ही जलने लगे ट्रांसफार्मर, 400 से अधिक जले

- पुराने तार बदलने व सैकड़ों ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के बाद भी नहीं कम हो रही लो-वोल्टेज की समस्या - चार लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराने के लिए जिले में स्थापित हैं 44 बिजली उपकेंद्र सुलतानपुर। गर्मी बढ़ते ही फॉल्ट के साथ ट्रांसफार्मर जलने की समस्या शुरू होने लगती है, जबकि समस्या कम हो इसके लिए कई फीडरों की लाइन को ठीक किया गया। इस दौरान ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की गई। इसके बाद भी जिले में यह समस्या मुंह बाए है। फॉल्ट और ट्रांसफार्मर फूंकने से विभाग परेशान हो या न हो लेकिन उपभोक्ताओं का जीना हराम जरूर हो गया है।

दूसरी तरफ जिले में प्रतिदिन 15 से 20 ट्रांसफार्मरों के जलने का औसत है। जिले में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या करीब चार लाख नौ हजार है। इन उपभोक्ताओं को 44 उपकेंद्रों के माध्यम से बिजली मुहैया कराई जाती है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लाइनों के पुरानी होने के कारण भी इस सीजन में फॉल्ट की समस्या अधिक होती है। शासन की ओर से 140 फीडरों की लाइन ठीक कराने के लिए शासन की ओर से कंपनी नामित की गई थी। फर्म की ओर से लगभग कार्य पूर्ण कराने का दावा किया गया है। इसमें 33 केवी की 45 किलोमीटर, 11 केवी की 728 किलोमीटर, एलटीएबीसी की 1500 किमी लाइन सही करने का कार्य शामिल है। कई बिजली घरों की क्षमता बढ़ाई गई लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की समस्या कम नहीं हुई। ग्रामीण क्षेत्र में वोल्टेज लो होने के कारण पंखा धीमी गति से चलता है। मई माह ही ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए है। जिससे खराब होने वाले ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ गई है। रोजाना खराब होने लगे 15 से 20 ट्रांसफार्मर: जिले में गर्मी बढ़ते ही बिजली खपत बढ़ गई है। जो ठंडी की अपेक्षा ज्यादा है। गर्मी के महीने में एक लाख 25 हजार 532 एमडब्लूएस बिजली खर्च होने लगी है। शहर की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में कूलर,पंखा,एसी की संख्या में इजाफा होने से ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ गया है। जिससे लाइन फॉल्ट अधिक होने का संकट पैदा हो गया है। मई-जून में हर माह 400 से अधिक ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं। वर्कशॉप के अवर अभियंता गोवर्धन मिश्रा ने बताया कि ठंडी के दिनों में रोजाना पांच से सात ट्रांसफार्मर खराब होते थे, लेकिन इस बार की गर्मी में प्रतिदिन 15 से 20 ट्रांसफार्मर जल रहें है, लेकिन वर्कशॉप में रोजाना 40 ट्रांसफार्मर बदले जाने की क्षमता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।