Joint Police and SSB Team Arrests Two Nepalese Nationals with Drugs Near Indo-Nepal Border नशीली दवाओं की खेप के साथ दो नेपाली नागरिक पकड़े गए, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsJoint Police and SSB Team Arrests Two Nepalese Nationals with Drugs Near Indo-Nepal Border

नशीली दवाओं की खेप के साथ दो नेपाली नागरिक पकड़े गए

Maharajganj News - इंडो-नेपाल सीमा के हरदीडाली गांव के पास पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो नेपाली नागरिकों को नशीली दवाओं और इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 21 May 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
नशीली दवाओं की खेप के साथ दो नेपाली नागरिक पकड़े गए

खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। इंडो-नेपाल के सीमावर्ती हरदीडाली गांव के पास पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने नशीली दवा व इंजेक्शन के साथ दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज न्यायालय चालान कर दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसबी 66वीं वाहिनी हरदीडाली के असिस्टेंट कमांडेंट हरि मोहन मीना, एएसआई अशोक सिंह व पुलिस उप निरीक्षक विजय द्विवेदी की संयुक्त टीम गस्त करते हुए हरदी डाली गांव के पास पहुंची थी। उसी दौरान दो संदिग्ध युवक नेपाली नम्बर प्लेट स्कूटी से आता दिखा। वह नेपाल की ओर जा रहा था। उसे रोक कर तलाशी ली गई तो 95 पीस बुरोप्रेफिन इन्जेक्शन, 95 पीस डाइजापाम इन्जेक्शन, 90 पीस प्रोमेथाजिन हाइड्रोक्लोराइड इन्जेक्शन बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम आनंद खत्री (48) निवासी निर्मल पोखरी वार्ड नम्बर 5, नगर पालिका, जिला कासकी गण्डकी थाना नेपाल राष्ट्र व दूसरे ने अपना नाम सुभाष श्रेष्ठ (34) निवासी बेनीनगर वार्ड नम्बर 2 नगर पालिका परिषद जिला बेनी राष्ट्र नेपाल बताया। सीओ नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए दोनों नेपाली नागरिकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया। टीम में ये रहे शामिल: नशीली दवाओं के साथ नेपाली नागरिकों को पकड़ने वाली टीम में खनुआ चौकी प्रभारी विजय कुमार द्विवेदी, कांस्टेबिल अमरेश राय, सुरेश सिंह, अवनीश यादव, शिवाकान्त सिंह, एसएसबी के अशोक सिंह सामव्याल, संजीव राय, भूपेन्द्र सिंह व नवीन कुमार शामिल रहे। सीमा पर इस समय है कड़ी चौकसी: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक से तनाव के बाद से ही इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी कड़ी कर दी गई है। मुख्य नाके के साथ ही पगडंडी रास्तों पर पुलिस व एसएसबी का कड़ा पहरा है। कई जगहों पर बैरियर लगाकर जांच की जा रही है। इसी कड़ी चौकसी की वजह से इस समय बरामदगी अधिक हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।