Woman s Gold Necklace Stolen in Ballabgarh Market Police Initiate Investigation महिला का मंगलसूत्र चोरी, दो युवतियों पर केस दर्ज, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsWoman s Gold Necklace Stolen in Ballabgarh Market Police Initiate Investigation

महिला का मंगलसूत्र चोरी, दो युवतियों पर केस दर्ज

बल्लभगढ के मुख्य बाजार में एक महिला के गले से दो युवतियों ने सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के समय बाजार में भीड़ थी, और एक युवती ने महिला को धक्का देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 20 May 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
महिला का मंगलसूत्र चोरी, दो युवतियों पर केस दर्ज

बल्लभगढ, संवाददाता। शहर के मुख्य बाजार में खरीदारी करने आई एक महिला के गले से दो युवतियों ने सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आदर्श नगर मलेरना रोड निवासी जीतू की पत्नी किर्तिका ने बताया कि वह 18 मई की शाम करीब 6 बजे शहर के मुख्य बाजार में मस्जिद के सामने कपड़े खरीदने बाजार गई थी। रविवार होने के कारण वहां काफी भीड़ थी। उसी दौरान दो युवतियां पास में खड़ी थीं। उनमें से एक ने उसे धक्का मारा। जब उसने विरोध किया और पूछा कि धक्का क्यों मार रही हो, तो युवती ने दोबारा धक्का दे दिया।

दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इसी दौरान दूसरी युवती ने चालाकी से उसके गले से करीब 6 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया और भाग गई। महिला ने उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह भीड़ में गायब हो गई। महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों युवतियों की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।