Slow Progress in Ayushman Card Distribution in Bihar Only 30 Cards Reached Beneficiaries in 30 Days सुस्ती : एक दिन में सिर्फ एक व्यक्ति तक पहुंच रहा आयुष्मान कार्ड, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSlow Progress in Ayushman Card Distribution in Bihar Only 30 Cards Reached Beneficiaries in 30 Days

सुस्ती : एक दिन में सिर्फ एक व्यक्ति तक पहुंच रहा आयुष्मान कार्ड

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव - बिहार में आयुष्मान कार्ड बनाने और लोगों तक पहुंचने की गति सुस्त

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 20 May 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
सुस्ती : एक दिन में सिर्फ एक व्यक्ति तक पहुंच रहा आयुष्मान कार्ड

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता/मृत्युंजय। आयुष्मान कार्ड के लोगों तक पहुंचने की गति काफी सुस्त है। सूबे में पिछले 30 दिन में 30 लोगों तक ही आयुष्मान कार्ड पहुंचा है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। पिछले एक महीने की रिपोर्ट प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की वेबसाइट पर जारी की गई है। 16 अप्रैल से 16 मई तक बिहार में 1 लाख 65 हजार कार्ड अनुमोदित किए गए, लेकिन यह सभी लाभार्थियों तक नहीं पहुंच सका। मुजफ्फरपुर में सिर्फ दो लोगों के पास ही आयुष्मान कार्ड पहुंचा है। इस अवधि में मुजफ्फरपुर में 7100 आयुष्मान कार्ड अनुमोदित किए गए।

आयुष्मान कार्ड को लाभार्थियों तक पहुंचाने में बिहार देश के अन्य राज्यों से काफी पीछे है। राज्य में आयुष्मान कार्ड के 8264 आवेदन लंबित राज्य में आयुष्मान कार्ड के 8264 आवेदन लंबित हैं। इसके अलावा 5586 कार्ड के आवेदनों को नाम और पते की गड़बड़ी के कारण रिजेक्ट किया गया है। अप्रैल से मई तक 1 लाख 79 हजार 577 लोगों ने कार्ड के लिए पूरे बिहार से आवेदन किया था। मुजफ्फरपुर जिले में 475 आवेदन लंबित हैं और 284 रिजेक्ट किए गए हैं। एक महीने में मुजफ्फरपुर जिले में 7861 आवेदन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आए थे। लाभार्थी लगा रहे कार्यालय का चक्कर आयुष्मान कार्ड के लिए लाभार्थी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। एक लाभार्थी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड का आवेदन करते समय ऑपरेटर ने उसका जन्म साल वर्ष 2023 कर दिया। इसके बाद अब सुधार के लिए वह कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। आयुष्मान कार्ड के लिए एप भी तैयार किया गया है, लेकिन उससे भी कार्ड डाउनलोड होने में परेशानी हो रही है। आयुष्मान कार्ड से इलाज में मुजफ्फरपुर राज्य में अव्वल आयुष्मान कार्ड से इलाज में मुजफ्फरपुर राज्य में अव्वल आया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है। जिले में आयुष्मान कार्ड से अब तक 66 हजार 561 मरीजों का अस्पताल में इलाज हो चुका है। पटना का राज्य में दूसरा स्थान है। पटना में आयुष्मान कार्ड से अब तक 42 हजार 337 मरीजों का इलाज हुआ है। आयुष्मान कार्ड की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी। बिहार में 3 लाख 86 हजार 319 महिला और 3 लाख 91 हजार पुरुषों के पास आयुष्मान कार्ड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।