आपात स्थिति से निपटने को हूटर सिस्टम से लैस होगा शहर
- निगम बोर्ड की बैठक में मेयर के प्रस्ताव को बोर्ड की मिली मंजूरी -

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने या ब्लैक आउट की स्थिति में लोगों को सावधान करने के लिए अब हूटर बजेगा। नगर निगम बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक में मेयर निर्मला साहू के प्रस्ताव को सभी वार्ड पार्षदों ने ध्वनिमत से पारित कर किया। मेयर ने इसपर जल्द काम शुरू कराने का निर्देश निगम प्रशासन को दिया। मेयर के प्रस्ताव के अनुसार ब्लैक आउट होने पर किसी भी तरह से शहरवासियों को अभी आगाह करने का तंत्र निगम ने विकसित नहीं किया है। इस कारण आपात स्थिति से निपटने में परेशानी आती। इसको देखते हुए शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर हूटर लगाए जाएंगे।
इसके अलावा एक साथ सभी लाइटों को बंद करने के लिए भी एकीकृत नियंत्रण प्रणाली विकसित की जाएगी। इससे निगम शहर में सड़कों किनारे लगी सभी लाइटों का नियंत्रण एक ही जगह से कर सकेगा। बेवजह जलने बुझनेवाली लाइटों पर इससे नियंत्रण हो सकेगा। मेयर ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अलावा निगम क्षेत्र के अन्य इलाकों को भी इससे जोड़ा जाना है। इसमें केवल लाइट और हूटर सिस्टम ही नहीं, ब्लकि अन्य जरूरी सुविधाओं को भी जोड़े जाने की योजना है। वहीं, वार्ड 20 के पार्षद संजय कुमार केजरीवाल ने एकीकृत प्रणाली विकसित किए जाने में फाइव कोर वायर के इस्तेमाल की सलाह दी। केजरीवाल ने इस योजना के लागू किए जाने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमण को बताया। इसके हटाने और सीसीटीवी कैमरा सर्विलांस और मजबूत किए जाने पर जोर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।