Empowering Women through NRLM BDO Encourages Group Formation and Economic Development सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को समूह से जोड़ें, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsEmpowering Women through NRLM BDO Encourages Group Formation and Economic Development

सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को समूह से जोड़ें

Pratapgarh-kunda News - प्रधानमंत्री के विजन 'सबका साथ सबका विकास' के तहत, बीडीओ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने एनआरएलएम की बैठक में पिछड़ी महिलाओं को समूह में जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने समूह और बैंक सखियों के कार्यों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 20 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को समूह से जोड़ें

कुंडा, संवाददाता। प्रधानमंत्री का विजन सबका साथ सबका विकास के तहत गांव में सामाजिक, आर्थिक रुप से पिछड़ी महिलाओं को समूह से जोड़े। यह बातें ब्लॉक सभागार में आयोजित एनआरएलएम की बैठक में बीडीओ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने समूह, बैंक सखियों से कहा। बीडीओ ने एनआरएलएम के तहत बनाए गए समूह सखियों एवं बैंक सखियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अपनी ग्राम पंचायतों में पिछड़े एवं गरीब महिलाओं को समूह से जोड़कर सामाजिक एवं आर्थिक रुप से लाभान्वित करें। समूह एवं बैंक सखियों को अपने कार्यों के प्रति सक्रिय रहने को प्रेरित किया। ब्लॉक मिशन प्रबंधकों को भी अपने कार्यों के प्रति सजग रहने को सचेत किया।

इस मौके पर बैंक सखी मीना देवी, रीता देवी, शोभा पांडेय, प्रिया देवी, सुशीला देवी, पूजा विश्वकर्मा, सावित्री पटेल, कंचन देवी, समूह सखी अर्चना, मीना देवी, नीलम, सुमन मौर्या, सुषमा, संगीता, सोनम मिश्रा, उमा देवी आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।