छात्रावास में प्रवेश के लिए 82 ने दिया ट्रायल
खिल विभाग के आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में 2025-26 में प्रवेश के लिए 82 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। मंगलवार को पवेलियन ग्राउंड में ट्रायल आयोजित किए गए
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 20 May 2025 05:21 PM

खेल विभाग के आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में 2025-26 में प्रवेश के लिए 82 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। मंगलवार को पवेलियन ग्राउंड में ट्रायल आयोजित किए गए थे। जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने बताया कि 19 और 20 मई को देहरादून में विभिन्न मापदंडों पर खिलाड़ियों के ट्रायल हुए। इसमें 61 बालक और 21 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का चयन शारीरिक परीक्षण, खेल विशिष्ट कौशल और खेल प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।