Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPolice Arrest Two Armed Criminals with Country-made Pistol and Ammunition in Prayagraj
देशी तमंचा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
Prayagraj News - प्रयागराज के सोरांव थाने की पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को एक देशी तमंचा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोही गांव के पास घेराबंदी की। आरोपी विकास कुमार और राजकरन पाल...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 20 May 2025 11:12 AM

प्रयागराज। सोरांव थाने की पुलिस ने दो शातिर को एक देशी तमंचा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोही गांव के समीप घेरेबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। आरोपी विकास कुमार निवासी छीतेमऊ थाना मऊआइमा और राजकरन पाल उर्फ सज्जन पाल निवासी बाहरपुर थाना होलागढ़ शामिल हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि दोनों का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस पूछताछ के आधार पर तमंचा व कारतूस सप्लाई करने वाले गिरोह की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।