Young Man s Body Recovered from Shivganga River in Devghara मुंगेर : डूबे युवक का शव निकाला गया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsYoung Man s Body Recovered from Shivganga River in Devghara

मुंगेर : डूबे युवक का शव निकाला गया

टेटिया बंबर के नोनाजी पंचायत अंतर्गत शिवगंगा में एक युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया। युवक सोमवार को स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूब गया था। काफी खोजबीन के बाद शव मंगलवार की सुबह तैरता हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 20 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
मुंगेर : डूबे युवक का शव निकाला गया

टेटिया बंबर, एक संवाददाता। प्रखंड के नोनाजी पंचायत अंतर्गत बाबा उंचेश्वरनाथ मंदिर देवघरा स्थित शिवगंगा से मंगलवार की सबह एक युवक का शव बरामद किया गया। जानकारी हो कि सोमवार की सुबह शिवगंगा में स्नान करने के क्रम में युवक गहरे पानी में जा डूब गया था जिसके उपरांत परिजन समेत टेटिया बंबर पुलिस द्वारा गोताखोर व जाल आदि का सहारा ले काफी तलाश की गई लेकिन सोमवार शाम तक शव को शिवगंगा में नहीं खोजा जा सका था। लेकिन मंगलवार की सुबह शव शिवगंगा तैरता दिखा। जिसके उपरांत सूचना पाकर टेटिया बंबर पुलिस मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाल टेटिया थाना लाई तत्पश्चात पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया।

इधर शव निकाले जाने की खबर पाकर परिजन भी वहां पहुंचे एवं शव को देख चीत्कार करने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।