Thieves Steal Valuables Worth 3 5 Lakhs From Home After Family Attends Ceremony कुचायकोट में 50 हजार नगद समेत लाखों के गहने चुराए , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsThieves Steal Valuables Worth 3 5 Lakhs From Home After Family Attends Ceremony

कुचायकोट में 50 हजार नगद समेत लाखों के गहने चुराए

- तिलक समारोह से लौटने के बाद सो गए थे घर के सभी सदस्यएक तिलक समारोह था। जिसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल होने गए थे। तिलक से रात में ही सभी लोग लौट आए और थकान की वजह से जल्दी सो गए। रात करीब एक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 20 May 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
कुचायकोट में 50 हजार नगद समेत लाखों के गहने चुराए

- तिलक समारोह से लौटने के बाद सो गए थे घर के सभी सदस्य - रात एक से दो बजे के बीच दीवार फांदकर घर में घुसे थे चोर - पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार कुचायकोट। एक संवाददाता कुचायकोट थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर से करीब साढ़े तीन लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। पीड़ित रघुवर बिन ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके घर के पास सोमवार को एक तिलक समारोह था।

जिसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल होने गए थे। तिलक से रात में ही सभी लोग लौट आए और थकान की वजह से जल्दी सो गए। रात करीब एक से दो बजे के बीच चोर घर के पीछे से दीवार फांदकर अंदर घुसे और एक बैग में रखे 50 हजार नकद, सोने का मांगटिका, मंगलसूत्र, झुमका, मेंहदी छाला के साथ बहन का मंगलसूत्र, नथिया, पायल आदि लेकर चंपत हो गए। इनकी अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख रुपए है। रघुवर बिन के मुताबिक चोर घर में रखी दो पेटी भी उठा ले गए। जिनमें नकदी रखी हुई थी। बाद में इनमें से एक पेटी गांव के पीछे टूटी हुई मिली। सुबह जब परिवार के लोग जगे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।