Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsHonoring Meritorious Students at Maa Surati Girls School in Awank
उत्कृष्ट छात्रों को किया गया सम्मानित
Azamgarh News - मां सुराती बालिका विद्यालय में मंगलवार को मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड से सफल छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए गए। अनुप विश्वकर्मा ने कहा कि सफलता धैर्य और लगन से मिलती...
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 20 May 2025 11:52 PM

रानी की सराय। क्षेत्र के आंवक स्थित मां सुराती बालिका विद्यालय में मंगलवार को मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्र-छात्राएं चहक उठे। यूपी बोर्ड से विद्यालय के सफल जायरा, प्रिया मौय, अरिज मरियम, वुशरा आदि को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया। अनुप विश्वकर्मा ने कहा कि सफलता धैर्य और लगन से ही मिलती है। प्रतिभाएं गांवों में भी छिपी है आवश्यकता है निखारने की। इस मौके पर लालमणि, राहुल, अजय, रितिका, लौटन यादव, राविया, पूजा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।