विकास के लिए लक्ष्य निर्धारण महत्वपूर्ण : डॉ ज्योति
रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन चुटुपालु रामगढ़ में मंगलवार को अभिभावक और शिक्षकों की बैठक हुई। यह बैठक 2024-26 के प्रशिक्षुओं के लिए छात्रों की प्रगति, चिंताओं और विकासात्मक लक्ष्यों पर चर्चा करने के लिए...

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन चुटुपालु रामगढ़ में मंगलवार को अभिभावक और शिक्षकों की बैठक हुई। यह आयोजन सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओ के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव के लिए हुआ। इस कार्यक्रम को लेकर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रगति के बारे में अंतर्दृष्टि साझा करने, किसी भी चिंता पर चर्चा करने और विद्यार्थियों के शैक्षिक और विकासात्मक पथ के लिए आपसी लक्ष्य निर्धारित करने के लिए एक समर्पित समय प्रदान करना हैं। ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक और समाज के प्रति वफादार रहे। महाविद्यालय के आईक्यूएसी कोर्डिनेटर अभिषेक कुमार पांडेय ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया।
कहा कि माता-पिता और शिक्षकों के बीच एक खुले संचार चैनल का निर्माण करना है। यह उनके बच्चों की शिक्षा में प्रगति के बारे में एक साथ विचार-विमर्श करने, किसी भी चुनौती का समाधान करने और बच्चों के विकास में सहयोग करने का एक माध्यम है। असुनता व समूह ने स्वागत गान के साथ कार्यक्रम का शुरूआत किया। सहायक व्याख्याता ने अभिभावक शिक्षक बैठक के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताया। मंच का संचालन सहायक व्याख्याता रवि रंजन मिश्रा और संध्या खलखो ने किया ने किया। आयोजन का धन्यवाद यापन सहायक व्याख्याता अनिल कुमार प्रजापति की ओर से हुआ। कार्यक्रम में सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु व अभिभावक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।